विरोधः ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने की कोशिश में ऐस सिटी के निवासियों ने किया ऐस सिटी पुलिस चौकी का घेराव
आखिर क्या है मामला, कौन ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर रहा है, पुलिस के अलावा और किससे मिले निवासी, क्या मिला आश्वासन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ऐस सिटी के निवासियों ने ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने के प्रयास के विरोध में आज रविवार को ऐस सिटी पुलिस चौकी का घेराव किया। यहां के निवासियों का आरोप है कि उनके द्वारा तैयार किए गए ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने का प्रयास कई बार किया गया। इसकी शिकायत भी संबंधित विभाग और अधिकारियों से की गई लेकिन हुआ कुछ नहीं।
कौन कर रहा ग्रीन बेल्ट को नष्ट
यहां के निवासियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने का प्रयास पिछले कई महीनों से ग्रीन बेल्ट के सामने के व्यापारी कर रहे हैं। वे ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर यहां वाहनों के पार्किंग स्थल बनाना चाहते हैं।
असुरक्षित जाएंगी सोसायटी
यहां के निवासियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट के नष्ट हो जाने और पार्किंग स्थल बन जाने से असामाजिक तत्वों के सोसायटी में घुस आने का खतरा बढ़ जाएगा। उनका कहना है कि जब यहां ग्रीन बेल्ट नहीं थी तब दीवार फांदकर असामाजिक तत्व सोसायटी में घुस आते थे। तब यहां के निवासियों ने ग्रीन बेल्ट विकसित की थी। तब से ऐसे लोगों का सोसायटी में घुसना बंद हो गया है।
पुलिस, प्राधिकरण से की जा चुकी है शिकायत
ऐस सिटी के लोगों ने बताया कि ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने की सूचना कई बार पुलिस चौकी और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को दी चुकी है लेकिन वे सिर्फ आश्वासन ही देते रहे। ठोक कार्रवाई कुछ नहीं हुई।
घेराव के बाद हुई बैठक, मिला आश्वासन
पुलिस चौकी के घेराव के साथ ही वे जीवन कॉम्प्लेक्स के मालिक, विकास प्राधिकरण और हार्टिकल्चर के एडिशन डायरेक्टर से मिले। उनसे ग्रीन बेल्ट को पहुंचाए जा रहे नुकसान के मुद्दे पर चर्चा हुई। इसमें कॉम्प्लेक्स के मालिक ने भविष्य में ग्रीन बेल्ट को नुकसान नहीं पहुंचाने पर सहमति जताई। एडिशन डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर ने आश्वासन दिया कि अगर भविष्य मे ग्रीन बेल्ट को नुकसान पहुंचाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ये लोग थे शामिल
पुलिस चौकी का घेराव करने और संबंधित विभाग और अधिकारियों से मिलने वालों में मुख्य रूप से ऐस सिटी के दीनदयाल, मनोज, राहुल, भोला प्रसाद , सौरव , अंजनी ,दिनेश , पवन गुप्ता , पवन सिंह , अशोक , जन्मेजय , मुकेश , नवीन , रविंद्र शर्मा , दिलीप भट्ट , विशाल श्रीवास्तव , विशाल सक्सेना , प्रवेश , गौअखलेश सिंह जी, प्रवीण देशमुख जी, विवेक सिंह जी, जितेन्द्र, अजय कौशिक , सुनील , लोकेश , प्रिंस, चल शर्मा ,अखलेश सिंह , प्रवीण देशमुख , विवेक सिंह , जितेन्द्र आदि शामिल थे।