विरोधः पैन ओसिस सोसायटी ने निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
फ्लैटों की रजिस्ट्री, ओएओ का गठन सहित मेंटीनेंस का हिसाब किताब सार्वजनिक करने के साथ सोसायटी के लोगों को देने की कर रहे हैं मांग
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 70 स्थित पैन ओसिस हाउसिंग सोसायटी (PAN Oasis) के निवासियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। पैन ओसिस सोसायटी के निवासी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए पिछले दो सौ दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी मांग पर न तो बिल्डर ध्यान दे रहा है और न ही नोएडा विकास प्राधिकरण।
क्या हैं सोसायटी के निवासियों की मांग
पैन ओसिस सोसायटी के निवासी अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने, मेंटीनेंस का maintenanc के हिसाब किताब देने और एओए (ओवनर्स आफ फ्लैट रेजिडेंट एसोशिएशन) गठन की मांग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं सोसासटी के निवासी
पैन ओएसिस हाउसिंग सोसायटी के निवासियों का कहना है कि यूपी रेरा के आदेश के बावजूद बिल्डर हाउसिंग सोसाइटी में एओए का गठन नहीं कर रहा है। उन्होंने बिल्डर पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सोसायटी का हिसाब-किताब सार्वजनिक करने के साथ ही मेंटीनेंस का काम यहां के स्थानीय निवासियों को दिया जाए। इसके लिए एओए का गठन होना अतिआवश्यक है। इससे मेंटीनेंस के नाम पर हो रही लूटखसोट पर रोक लग सकेगी और सोसायटी का रखरखाव भी बेहतर तरीके से हो सकेगी।
बिल्डर नहीं करा रहा फ्लैटों की रजिस्ट्री
इस समय इस सोसायटी में 1,800 से अधिक परिवार रहते हैं। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर उन्हें विभिन्न तरीकों से परेशान कर रहा है। बिल्डर पर नोएडा विकास प्राधिकरण का 300 करोड़ से अधिक रुपये बकाया है। इस कारण से बिल्डर उनके फ्लैट की रजिस्ट्री कराने में रुचि नहीं ले रहा है।
नोएडा विकास प्राधिकरण को चेतावनी
पैन ओसिस हाउसिंग सोसायटी के निवासियों का यह भी कहना है कि प्रशासन और नोएडा विकास प्राधिकरण भी उनकी मांगों को पूरा कराने में रुचि नहीं ले रहै है। प्रशासनिक और प्राधिकरण के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा है। अब लोग काफी परेशान हो चुके हैं। उनकी मांगों को अगर इसी तरह नजरअंदाज किया जाता जारी रहेगा गया तो अब नोएडा विकास प्राधिकरण प्रशासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।