सार्वजनिक बेइज्जतीः बिल्डरों से बकाया धनराशि वसूलने के लिए की कराई आवास व कार्यालय के बाहर मुनादी
बकाया राशि 24 घंटे में जमा नहीं की तो बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही, मुनादी के जरिये दी गई कड़ी चेतावनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) ने जिन बिल्डरों से बकाया की वसूली के आदेश दिए हैं, उनसे वसूली के लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इसके तहत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बकायेदार बिल्डरों के आवास और कार्यालय के आसपास बकाया धनराशि जमा करने के लिए मुनादी कराई। मुनादी के दौरान बकायेदार बिल्डरों को 24 घंटे में बकाया धनराशि अदा करने की चेतावनी दी गई और अदा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
बकाया वसूली के लिए 40 टीमों का गठन
गौतमबुद्ध नगर जिले में बिल्डरों से उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण ( उप्र रेरा) की बकाया राशि को वसूलने के लिए जिला प्रशासन ने 40 टीमों का गठन किया है। ये टीमें नियंत्रित स्तर पर अभियान चलाकर बकायेदारों के कार्यालय एवं आवास पर मुनादी करा रही हैं। मुनादी के जरिये बकायेदारों को सचेत किया जा रहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर उन्होंने बकाया धनराशि अदा नहीं की तो उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घर खरीदारों व सरकार का है बकाया
गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न बिल्डरों पर घर खरीदारों और राज्य सरकार का विभिन्न परियोजनाओं में करीब पांच करोड़ रुपये बकाया है। पिछले दिनों शासन स्तर पर बैठक कर बकाया धनराशि को संबंधित बिल्डरों से वसूल करने का निर्णय लिया गया था। तब उस बैठक में संबंधित बिल्डरों को तलब किया गया था बैठक में कई बिल्डर शामिल हुए लेकिन कई गायब भी रहे। उधर उप्र रेरा ने भी कई मामलों में घर खरीदारों के बकाया राशि को भी वसूलने के आदेश दिए हैं।
कल भी होगी मुनादी
बकायेदार बिल्डरों को सचेत करने के लिए शनिवार को भी संबंधित बिल्डर के आवास और आफिस के आसपास इसी तरह की मुनादी कराई जाएगी। इसके बाद भी बकाया धनराशि उन्होंने जमा नहीं किया तो कानूनी कार्यवाही होगी।