प्रचार-प्रसारः राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करनेे और व्यापक प्रचार-प्रसार का उद्देश्य
नोएडा। 12 नवंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक करने के लिए यहां मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसी वैन के जरिये जहां लोगों को जागरूक किया जाएगा वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार भी होगा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा जनसामान्य के मध्य राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसको जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के निर्देशन में जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीतिका महाजन, पीठासीन अधिकारी, वर्चुअल कोर्ट, अल्ला रक्खे खांन, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर से रवाना किया। सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयहिंद कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा प्रचार वाहन के द्वारा जिला गौतमबुद्वनगर के तीनों तहसील क्षेत्रों दादरी, सदर और जेवर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर, नीतिका महाजन पीठासीन अधिकारी वर्चुअल कोर्ट, अल्ला रक्खे खांन अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत के साथ पीएलवी गण राजवीर अकेला, विशाल तेवतिया, साकिर खांन, सुशील कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।