उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो प्राधिकरण के सेक्टर 37 के पंप हाउस को मॉडल पंप हाउस के रूप में विकसित किया, ऑटोमेशन सिस्टम लागू

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : ग्रेनो विकास प्राधिकरण के जल विभाग ने सेक्टर 37 में नोएडा का पहला मॉडल पंप हाउस विकसित किया है। इसे नया रंग-रूप देने के साथ ही तकनीकी तौर पर भी अपडेट किया गया है। पंप हाउस को ऑटोमेशन सिस्टम से लैस करने से जलापूर्ति में सुधार होगा और मेंटेनेंस का व्यय भी कम आएगा।
208 पंप हाउस को दिया जाएगा नया लुक
ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रविकुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सभी पंप हाउसों को जल्द ही रंग-रोगन के साथ नए लुक-नए अंदाज में पेश करने का बीड़ा उठाया है। ग्रेटर नोएडा में लगभग 208 पंप हाउस है, जिनमें सेक्टर 37 के पंप हाउस को मॉडल पंप हाउस के रूप में विकसित किया गया है। प्रेरणा सिंह ने बताया कि इसी की तर्ज पर अन्य पंपों को भी विकसित किया जाएगा।
एसीईओ ने किया था निरीक्षण
एसीईओ ने सबसे पहले अलग-अलग सेक्टरों में स्थित पंप हाउसों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने जल विभाग की टीम से सभी पंप हाउसों को रंग-रोगन करके चमकाने और तकनीकी तौर पर और समक्ष बनाने के लिए कहा था।
दो दिन में चमका दिया पंप हाउस
जल विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार व लव शंकर भारती की टीम ने सेक्टर 37 के पंप हाउस को मात्र दो दिन के भीतर ही मॉडल पंप हाउस के रूप में विकसित कर दिया। इस पंप को ऑटोमेशन सिस्टम पर कर दिया। अब इसे चलाने और बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टंकी में पानी भर जाने पर खुद बंद हो जाएगी। महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि किसी भी तरह की तकनीकी फॉल्ट होने पर अलार्म भी बजेगा। इससे जलापूर्ति और बेहतर होने में मदद मिलेगी। इससे रखरखाव का खर्च भी कम होगा। सेक्टर 37 के मॉडल पंप हाउस पर लगभग दो लाख रुपये खर्च हुए हैं। अन्य पंप हाउसों को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close