पूत के पांवः देखने में तो बच्चे हैं लेकिन दुकान का दरवाजा तोड़ कर लिए चोरी
पुलिस ने चार को बाल कल्याण अधिकारी के संरक्षण में दिया, हजारों रुपये और चोरी गए सामान हुए बरामद
ग्रेटर नोएडा। देखने और उम्र के हिसाब से वे अभी बच्चे हैं लेकिन उनका काम बड़ों-बड़ों को हैरान कर देने वाला है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरी करने के चार बाल अपचारियों को अपने संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान और हजारों रुपये बरामद कर लिया है।
क्या है आरोप
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार कासना थाने की पुलिस ने ऐसे चार बाल अपचारियों को कस्बा कासना स्थित पुरानी मस्जिद के पीछे वाली गली में से बाल कल्याण अधिकारी संरक्षण में लिया गया है जिन पर दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरी करने का आरोप है। पुलिस इन्हें नियमानुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही थी।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल सोमवार को क व्यक्ति ने कासना थाने पर सूचना दी कि उसकी दुकान राम पेंट क़स्बा कासना का दरवाजा तोड़कर और दुकान के गल्ले से करीब 32 हजार रुपये, एक पेटीएम स्वैप मशीन और कुछ टोकन क्वाइन चुरा लिए गए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिरों की जाल बिछा दिया और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लग गई।
पुलिस की कोशिश रंग लाई
पुलिस की कोशिश रंग लाई और मुखबिरों की सूचना के आधार पर बाल अपचारियों द्वारा मामले को अंजाम दिया गया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चारो बाल अपचारियों के प्रत्येक के पास से सात-सात हजार रुपये, 6-6 टोकन क्वाइन, और पेटीएम स्वैप मशीन बरामद हुई है।