×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पूत के पांवः छोटी उम्र में ही करने लगा बड़ा अपराध, पुलिस ने लिया हिरासत में

इसके दो मोबाइल लुटेरे साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के पांच मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल बरामद

ग्रेटर नोएडा। कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। वह बड़ा होकर या तो बहुत प्रसिद्ध बड़ा व्यक्ति बन जाता है या बड़ा अपराधी। दादरी थाने के पुलिस ने ऐसे ही एक नाबालिग को अपनी हिरासत में लिया है। वह अपने बड़े आपराधिक छवि के साथियों के साथ मिलकर मोबाइल को लूटने, छीनने, चुराने और झपटमारी जैसा अपराध करने लगा।

क्या है मामला

थाना दादरी की पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को अपनी हिरासत में लिया है। इनके पास से लूट और चोरी के पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। आज शनिवार थाना दादरी की पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की गोपनीय सूचना पर दो कथित लुटेरों आशिक और काले को कटहेरा नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने एक नाबालिक को भी अपनी हिरासत में लिया है। इन तीनों के पास से लोगों से लूटे गए पांच मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद हुआ है।

क्या बताए पुलिस की पूछताछ में

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कल शुक्रवार को उन तीनों ने अग्रसेन इण्टर कॉलेज के सामने एक टैम्पो को रूकवाकर टैम्पो चालक का एक मोबाइल फोन और 900 रुपये लूट लिए थे। बरामद एक मोबाइल उन्होंने टैम्पो चालक से लूटा था। लूट के 900 रुपयों में से 500 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

क्या के निवासी हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आशिक (उम्र 21 वर्ष) दौलतराम मार्केट कस्बा व थाना दादरी, ग्रेटर नोएडा का निवासी है। काले भीम की डेरी के सामने कटेहरा रोड कस्बा व थाना दादरी का निवासी है। यह करीब 21 वर्ष का है। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close