×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

चलती गाड़ी में घुस गया अजगर, हालत संभालने में पुलिस के फूल गए हाथ पैर

ग्रेटर नोएडा: एक चलते हुए ट्रक में अचानक अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रक चालक और परिचालक ट्रक को छोड़कर केविन से बाहर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद अजगर को काबू में किया और उसको रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया ।

दरसअल गुरुवार रात को करीब साढ़े 12 बजे एक ट्रक सूरजपुर की तरफ से कासना की तरफ जा रहा था । जैसे ही है ट्रक बीटा 2 थाना क्षेत्र के परी चौक गोल चक्कर के पास पहुंचा, अचानक से परिचालक को केबिन के अंदर एक अजगर आता हुआ दिखाई दिया। यह देखते ही वह चिल्लाने लगा और इसके बाद चालक और परिचालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर केबिन से बाहर भाग गए और उन्होंने जोर-जोर से अजगर अजगर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही परीचौक इंचार्ज और अन्य पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । मौके पर मौजूद लोग उस अजगर का वीडियो बनाने लगे। पुलिस के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

सूचना के बाद बीटा 2 थाना से भी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस खुद उस अजगर को रेस्क्यू करने में जुट गई । जब उन लोगों ने ट्रक से उस अजगर को जैसे तैसे बाहर निकाला तो वह बाहर निकलते का पास में ही खड़ी हुई एक मोटरसाइकिल में जाकर लिपट गया। अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोटरसाइकिल पर काफी देर तक वह अजगर लिपटा रहा। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत दिखाते हुए ,रस्सी, कपड़े व चीजों की मदद से अजगर को पकड़कर उसे रेस्क्यू करने की कोशिश की। अजगर को रेस्क्यू करने में करीब डेढ़ से 2 घंटे का समय लग गया । पुलिस ने आखिरकार अजगर को काबू पा लिया । करीब 2:30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।जिसके बाद पुलिस ने अजगर को वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया ।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close