झगड़ाः हाइड पार्क सोसायटी में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल
किनके-किनके बीच हुई मारपीट, थाने पर गया मामला, फिर क्या हुआ
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में सुरक्षा गार्डों और यहां के निवासियों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का शिकार महिलाएं भी हुई। मारपीट के मामले को लेकर सोसायटी के निवासी संबंधित पुलिस थाने पहुंच गए। मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्यों हुई मारपीट
हाइड पार्क पार्क में एओए आज शुक्रवार को चुनाव था। यहां के निवासी चुनाव में लगे हुए थे। चुनाव में सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी भी लगी हुई थी। सुरक्षा गार्डों का कहना है कि चुनाव में एक पक्ष ने धांधली का आरोप लगाया। सुरक्षा गार्ड उस धांधली को रोकने में लग गए। इसी बीच यहां के निवासियों ने सुरक्षा गार्डों से हाथापाई शुरू कर दी। सुरक्षा गार्ड अपने बचाव में लगे थे।
सोसायटी के निवासियों का आरोप
हाइड पार्क सोसायटी के निवासियों ने सुरक्षा गार्डों पर सोसायटी के निवासियों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान कोई धांधली नहीं हुई थी। सुरक्षा गार्डों का यह आरोप सरासर गलत है। सुरक्षा गार्डों ने यहां के निवासियों के अभद्र व्यवहार करने के साथ सोसायटी के निवासियों को मारापीटा।
सोसायटी के निवासी थाने पहुंचे
हाइड पार्क सोसायटी के निवासी सुरक्षा गार्डों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 113 थाने पहुंच गए। उन्होंने सुरक्षा गार्डों के खिलाफ थाने में शिकायत की और सोसायटी के लोगों को मारने-पीटने का आरोप लगाया। पुलिस ने दो सुरक्षा गार्डों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।