×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज एक में निवासियों की IRP के साथ बैठक, मेंटेनेंस एजेंसी ग्रेविटी पर उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: सुपरटेक इकोविलेज 1 में “सुपरटेक इकोविलेज एक सोशल वेल्फेयर एसोसिएशन” द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सोसाइटी के निवासियों ने मेंटेनेंस एजेंसी ग्रेविटी के कामकाजी तरीकों पर गहरी नाराजगी जताई। बैठक में सुपरटेक प्रोजेक्ट के आईआरपी श्री हितेश गोयल की टीम ने सोसाइटी के निवासियों के साथ मिलकर इन समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।

निवासियों ने मीटिंग में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर, लिफ्ट, फायर सेफ्टी, अतिक्रमण, सुरक्षा स्टाफ की कमी, मेंटेनेंस में लापरवाही जैसी समस्याओं को प्रमुख मुद्दों के रूप में उठाया। IRP ने ग्रेविटी एजेंसी को इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया और सोसाइटी के खर्च और प्राप्त राशि का पूरा विवरण साझा करने को कहा।

साथ ही, निवासियों ने AOA (अलॉटिज़ ओनर्स एसोसिएशन) के गठन की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे मेंटेनेंस और प्रबंधन के काम को प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। बैठक में सोसाइटी के सचिव शशि भूषण शाह और अन्य प्रतिनिधियों द्वारा एक विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें सोसाइटी की लंबित समस्याओं और कार्यों की सूची दी गई।

इस बैठक में निवासियों और ग्रेविटी एजेंसी के अधिकारियों के बीच खुली चर्चा हुई, और सभी ने सोसाइटी के बेहतर विकास और सुविधा के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता को माना।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close