×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

इस्कान मंदिर में अद्भुत तरह से मनाया गया राधा रानी जन्मोत्सव, सजावट देख मंत्रमुग हो गए भक्त

नोएडा: देश में आज श्री राधा रानी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया जा रहा है । बनारस से बरसाना और वृंदावन से लेकर हरिद्वार हर जगह राधा नाम की गूंज है । इसी तर्ज पर नोएडा सेक्टर 33 के इस्कान मंदिर में भी राधा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

भगवान श्रीकृष्ण की नित्य संगिनी एवं आह्लादिनी शक्ति श्रीमती राधारानी का जन्मोत्सव आज यानी शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह 4 बजकर 30 मिनट से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मुख्य उत्सव दोपहर 11 बजे प्रारम्भ हुआ। जिसमें भजन, कीर्तन, भगवान का अभिषेक तथा सभी के लिए प्रसादम की व्यवस्था रही। इसके लिए युगल जोड़ी की नई पोशाक तैयार की गई थी। श्री राधा गोविन्द देव का पञ्च गव्य (दूध, दही, घी शहद, फलों के रस एवं पुष्प) से सुन्दर अभिषेक किया गया। पूरे मन्दिर को फूलों से सजाया गया था। अपने प्रवचन में श्रीमान अतुल कृष्ण प्रभु ने श्रीमती राधारानी के इस पृथ्वी पर अवतरण की कथा सुनाई तथा हमारे जीवन में श्रीमती राधारानी के चरणों का आश्रय लेने के महत्व पर चर्चा की। भगवान् को देशी एवं विदेशी व्यंजनों सहित 108 भोग अर्पित किए गए। दोपहर एक बजे सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस उत्सव में लगभग 5 हजार लोग सम्मिलित हुए। ये उत्सव अत्यन्त उत्साहपूर्ण तथा उल्लासपूर्ण रहा।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close