Raghav Chadha surgery : चुनाव प्रचार से राघव चड्ढा की दूरी के सवाल पर बोले दिल्ली के मंत्री, जा सकती थी आखों की रोशनी
Raghav Chadha surgery : आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद राघव चड्ढा के पार्टी चुनाव प्रचार में शामिल न होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन हाल ही में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी को बताया कि आखिर आप नेता राघव चड्ढा क्यों चुनाव के समय में गायब हैं AAP ने बताया कि राघव चड्ढा आंखों की सर्जरी के दौरान लंदन में हैं। उनकी आंखों की हालत काफी सीरियस थी और इस वजह से वह इलेक्शन से दूर हैं। भारद्वाज ने कहा आंखों में परेशानी के बाद राघव इलाज कराने के लिए यूके गए हैं। यह काफी गंभीर था और अगर समय रहते इलाज नहीं मिलता तो आंखों की रोशनी जा सकती थी. जैसे ही वह ठीक होंगे, वह भारत वापस आएंगे और पार्टी के अभियान में शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राघव चड्ढा आंख के ‘रेटिना डिटेचमेंट’ को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी’ कराने गए हैं। परिणीति चोपड़ा चमकीला के प्रमोशन में बिजी थीं। लेकिन जल्द ही लंदन के लिए रवाना होंगी जहां राघव चड्ढा की आंख की सर्जरी हुई।
कैसी है राघव चड्ढा की तबीयत
रिपोर्ट में बताया गया है कि राघव चड्डा की आंखों की सर्जरी लंदन में हो चुकी है। वह अभी पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं। लेकिन उनकी तबीयत पहले से ठीक है। उन्हें एक रेटिना में होने वाली एक बीमारी हुई है। जिसके चलते रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं। इससे आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी हो सकता है. ऐसे में वह मार्च में सर्जरी के लिए गए थे।