×
दिल्लीराज्य

हरियाणा के वीरेंद्र अखाड़ा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बजरंग पूनिया समेत अन्य रेसलर्स से साझा की ये बातें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवानों से मुलाकात की।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवानों से मुलाकात की। यह बैठक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव परिणामों के विरोध में कई पहलवानों द्वारा अपने पुरस्कार लौटाने के बीच हुई है। भाजपा सांसद और पूर्व कुश्ती प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना गया। भाजपा सांसद को इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पद छोड़ना पड़ा था।

राहुल गांधी ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और गांव से ताल्लुक रखने वाले दीपक पुनिया भी मौजूद थे। राहुल गांधी और पहलवानों के बीच बैठक वीरेंद्र अखाड़े में हुई, जहां दीपक और बजरंग दोनों ने अपनी कुश्ती शुरू की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजरंग पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने छारा में अखाड़े का दौरा कर पहलवानों की दिनचर्या देखी और उनके साथ कुश्ती भी लड़ी। वह यह देखने आए थे कि एक पहलवान की दैनिक जिंदगी कैसी होती है। उन्होंने मेरे साथ कुश्ती लड़ी और व्यायाम किया। उन्होंने अखाड़े में अपनी यात्रा के वीडियो भी बनाए।”

उन्होंने कुश्ती की तकनीकें सीखीं, जैसे कि अंक कैसे प्राप्त किए जाते हैं और उनकी गणना कैसे की जाती है। उन्होंने बाजरे की रोटी और हरी करी खाई… हमने उन्हें बताया कि आजकल बच्चे विभिन्न मानसिक समस्याओं से गुजर रहे हैं।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close