Noida: माटी के लाल ने किया कमाल, लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर किसान का बेटा बना रजिस्ट्रार
उत्तर प्रदेष लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के दादरी के सलारपुर के राहुल शर्मा ने यूपीपीसीएस की परीक्षा पास की है। उनके चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोग उनके घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर शुभकमानाएं दे रहे हैं। वहीं, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आपकी यह सफलता हमारे दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।
सलारपुर गांव के रहने वाले मूलचंद शर्मा किसान है। दसवीं इनके बेटे राहुल शर्मा का चयन रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। राहुल ने दसवीं पढ़ाई रानोली के विजय पथिक हायर सेकंडरी स्कूल से की। वहीं इंटरमीडिएट राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज से प्राप्त की। स्नातक की परीक्षा आईपीईएम ला एकेडमी से की। उसके बाद उन्होंने कुछ दिन तक दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। चयन होने के बाद उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता.पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने किसानी करके उन्हें पढ़ाया है। रजिस्ट्रार बनने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। गांव के लोगो का कहना है कि राहुल ने गांव का गौरव बढ़ाया है। मूलचंद शर्मा ने बताया कि बेटे की कड़ी मेहनत से यह पल देखने को मिला है।