×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

छापेः एसजीएसटी की छापेमार कार्यवाही पूरी, 20 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी गई

एसजीएसटी की टीमें कर रही कागजातों की जांच, जांच पूरी होने पर ये आंकड़े बढ़ने की आशंका, तीन प्रतिष्ठानों की जांच जारी

नोएडा। उप्र राज्य की वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसी) टीम का छापेमारी अभियान लगभग पूरा हो गया। टीमें अब पत्रवावलियों को एकत्र कर उनकी जांच का काम कर रही हैं। पिछले कई दिनों से चल रही छापेमारी में करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला पकड़ में आया है। पत्रावलियों की जांच का काम पूरा होने के बाद यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। एसजीएसटी की टीमों ने करोड़ों के माल भी जब्त किए हैं। कागजातों की जांच के बाद ये आंकड़े भी बढ़ सकते हैं।

कई टीमों ने मारे छापे

जीएसटी चोरी की आशंका में पिछले कई दिनों से गौतमबुद्ध नगर जिले में 20 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की थी। ये छापेमारी की कार्यवाही लगातार जारी रही। सोमवार को हुई छापेमारी में विभाग ने करीब 1.50 करोड़ का की वस्तुएं पकड़ी और 51.17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। मंगलवार को हुई छापेमारी में 1.15 करोड़ की वस्तुएं पकड़ में आईं थी। 41.15 लाख का जुर्माना लगाया। कुल मिलाकर अभी तक 20 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला पकड़ में आया है।

क्या कहते हैं एसजीएसटी के अधिकारी

एसजीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे डाटा जांच और इंटेलिजेंस की जीएसटी चोरी की सूचना के आधार पर मारी गई। छापेमारी में 92.30 लाख रुपये का टैक्स और जुर्माने की राशि जमा कराई गई है। वे बताते हैं कि तीन प्रतिष्ठानों की जांच अभी जारी है। 17 प्रतिष्ठानों की जांच पूरी हो गई है। अभी कई प्रतिष्ठान हमारी निगाह में हैं। उन पर भी जल्दी ही छापेमारी की कार्यवाही की जाएगा।

मंगलवार को इन प्रतिष्ठानों पर मारे गए छापे
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई उनमें अंसारी किराना स्टोर, वृंदावन स्वीट्स रेस्टोरेंट, सेक्टर-20 में मलिक मोटर्स, सेक्टर-44 स्थित गीतांजलि सैलून, सेक्टर-16 स्थित ओल्ड बॉडी पार्ट, जायद ऑटो मोबाइल्स, दादरी में मुमताज होटल, एएम लाईवुड एंड लैमिनेट्स, नवाजुद्दीन इंजीनियरिंग वर्क्स, नवाब फर्नीचर, नॉलेज पार्क स्थित इंडिया ऑटो इंजीनियरिंग वर्क्स, अली इंजीनियरिंग वर्क्स लोहे की ऑटोमेटिक मशीन के विक्रेता, बादलपुर में गुलशन फेबिक्रेशन और कॉरपेंटर एंड इंटीरियर वर्क्स, नॉलेज पार्क स्थित सैफी ऑटो वर्ल्ड, शहजाद मोटर्स, दादरी में दोस्त ढाबा, खान स्टील फैब्रिकेशन, स्टील ट्रेडर्स, एसके फैब्रीकेशन और राणा स्टील में छापेमारी की कार्यवाही की गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close