×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

घने कोहरे से रेल सेवाएं बाधित : दिल्ली-एनसीआर से घर जानेवाले लोग परेशान, प्रभावित ट्रेनों की देखें सूची

New Delhi News : उत्तर भारत में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, और घने कोहरे के कारण रेल यातायात में भी भारी परेशानियां आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली से चलने वाली कम से कम 24 ट्रेनें खराब दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं। इनमें से अयोध्या एक्सप्रेस 4 घंटे, गोरख एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, बिहार क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट, और श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट देरी से चल रही हैं।
भारतीय रेलवे के अनुसार, कुछ प्रमुख ट्रेनों की देरी का विवरण इस प्रकार है:
– गोरख धाम एक्सप्रेस – 172 मिनट
– फरक्का एक्सप्रेस – 161 मिनट
– बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 198 मिनट
– महाबोधि एक्सप्रेस – 255 मिनट
– कालिंदी एक्सप्रेस – 181 मिनट
– ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस – 229 मिनट
– श्रम शक्ति एक्सप्रेस – 129 मिनट
– बाबा बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस – 199 मिनट
– नंदन कानन एक्सप्रेस – 202 मिनट
– रीवा अंत्योदय एक्सप्रेस – 145 मिनट
– आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस – 134 मिनट
– अयोध्या एक्सप्रेस – 145 मिनट
– धौलाधार एक्सप्रेस – 104 मिनट
– मालवा एक्सप्रेस – 169 मिनट
– जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 169 मिनट
– अकाल तख्त एक्सप्रेस – 134 मिनट
– क्रांति एक्सप्रेस – 140 मिनट
– एलटीटी हरिद्वार एक्सप्रेस – 167 मिनट
– आरकेएमपी निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 167 मिनट
– तेलंगाना एक्सप्रेस – 109 मिनट
– संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 98 मिनट
आईएमडी ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे को लेकर “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है, जिसमें निवासियों को दृश्यता में भारी कमी की चेतावनी दी गई है। कुछ क्षेत्रों में तो दृश्यता शून्य स्तर तक गिर गई, जिससे यात्रा में बाधाएं उत्पन्न हुईं। आंकड़ों के अनुसार, पालम में दृश्यता घटकर सिर्फ 100 मीटर रह गई, जबकि सुबह 6:30 बजे पश्चिमी हवाएं 6 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थीं। सफदरजंग में दृश्यता थोड़ी बेहतर थी, मगर फिर भी कोहरे के कारण 300 मीटर तक गिर गई, और सुबह 5:30 बजे शांत हवाएं देखी गईं।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close