उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

रेल यात्रियों को मिली सौगात, मेरठ से तीन नई वंदे भारत ट्रेन चलेंगी, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

मेरठ (फेडरल भारत नेटवर्क) : रेल यात्रियों को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत वर्चुअली 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
मेरठ सिटी स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम
मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे ट्रेन रवाना हुई। उद्घाटन के दिन आज 200 स्कूली बच्चे और पास वालों ने निशुल्क यात्रा की। रविवार से ट्रेन नियमित चलेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा।
अरुण गोविल बोले, आज का दिन ऐतिहासिक
मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है। इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी… मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।”
क्या होगा किराया
नई वंदे भारत ट्रेन के अंतर्गत मेरठ से लखनऊ के लिए चेयरकार का किराया 1300 है जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2365 है। वहीं, बरेली-लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 740 रुपये होगा और इसी तरह एक्जीक्यूटिव क्लास का 1430 रुपये है। इसी कड़ी में बरेली-मुरादाबाद तक चेयरकार का किराया 495 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये है। बरेली से मेरठ के लिए चेयरकार का किराया 945 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1615 रुपये निर्धारित किया गया है।
ये होगा ट्रेन का शेड्यूल
ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर सवा सात घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी। मेरठ-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होगी। यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।
बेहतर यात्री सुविधा का वादा
वंदे भारत ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की सेमी-हाई स्पीड चलती हैं। इनमें टकराव रोधी उपकरण कवच लगा हुआ है, जिससे हादसा होने का खतरा नहीं के बराबर है। इतना ही नहीं, स्वचालित प्लग दरवाज़ों के साथ यात्रियों की मुक्त आवाजाही हो सकती है। यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए इन ट्रेनों को शुरू किया गया है। वंदे भारत ट्रेनों में आधुनिक कोचों में बेहतर सुरक्षा और अन्य सुविधाएं हैं।

Mukesh Pandit

Related Articles

Back to top button
Close