उत्तर प्रदेशलखनऊ
भारत गौरव ट्रेन 21 जून से चलाएगा रेलवे
देश की सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराएगी यह ट्रेन
लखनऊ। रेलवे 21 जून से भारत गौरव ट्रेनों की होगी शुरुआत करेगा। यह ट्रेन अपने सवारियों को देश की सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराएगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के आलमबाग स्थित वर्कशॉप में यह विशेष भारत गौरव ट्रेन तैयार की जा रही है। इसका किराया होगा 62 हजार 370 रुपये प्रति व्यक्ति। 18 दिनों तक यात्रा चलेगी। चलती ट्रेन में यात्री स्नान, खान-पान कर सकेंगे। ट्रेन में ही इन सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी। इसमें 600 यात्री यात्रा करेंगे।