आफत बनी बारिश : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बारिश से लगा जगह-जगह जाम, प्राधिकरण के दावे हुए तार-तार
नोएडा-ग्रेटर नोएडा : पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को सुबह हुई बारिश से मामली राहत जरूर मिली, लेकिन वर्किंग डे होने के कारण शहर में कई स्थानों पर लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई।
नालों की सफाई पर करोड़ खर्च, फिर भी जलभराव
यूपी के सबसे हाईटेक कहे जाने नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर की जलनिकासी की व्यवस्था की पोल बुधवार को सुबह हुई मूसलधार बारिश ने खोल कर रख दी। नोएडा विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावे सुबह की बारिश में पानी में बह गए। इस हाईटेक सिटी में हरसाल मानसून आने से पहले शहर की नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जाती है, लेकिन हर साल बारिश में सारे दावे पानी में धुल जाते हैं।
जाम से स्कूल जाने में बच्चों को हुई परेशानी
स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने के लिए निकले लोगों को जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पडा है। इतना जरूर है कि सुबह हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है।न्यूनतम ताममान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का भी अनुमान जताया। लेकिन उमस से बहुत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।