बारिश बनी बाधाः ओडीओपी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित
राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर को आज करना था उद्घाटन, अगली सूचना तक रहेगी स्थगित
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 33 स्थित नोएडा हॉट में आज शुक्रवार को लगने वाली ओडीओपी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह प्रदर्शनी 29 सितंबर तक चलने वाली थी। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने यहां दी।
बारिश बनी कारण
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में हो रही बारिश के कारण वोकल फ़ॉर लोकल प्रदर्शनी का उद्घाटन जो आज शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से होना था उसे ख़राब मौसम के कारण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। अगली सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि ”वोकल फोर लोकल” की अवधारणा पर ओडीओपी उत्पादों और हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित शिल्प उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए नोएडा हॉट में आज शुक्रवार को प्रदर्शनी व बिक्री का कार्यक्रम का उद्घाटन होना था। इसमें जिले के ओडीओपी उत्पाद रेडीमेड गारमेंट्स एवं टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स के साथ ही हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित एवं विपणित होने थे।
राज्यसभा सदस्य को करना था उद्घाटन
प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद (राज्यसभा) को 23 सितंबर की पूर्वाहन 11 बजे से नोएडा हॉट सेक्टर 33 में करना था।