उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बारिश ने बढ़ाईं मुश्किलें : बारिश ने खोली नोएडा और ग्रेनो प्राधिकरण के दावों की पोल, सड़कें पानी से लबालब, कई मार्गों पर भीषण जाम

ग्रेटर नोएडा/नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को सुबह ही बारिश से जगह-जगह जलभराव होने से ग्रेनो अथारिटी के तमाम दावों की पोल खुल गई। सूरजपुर में मेनरोड पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बारिश के कारण भीषण जाम हो गया।
ग्रेनो क्षेत्र में सड़कें लबालब
मानसून की लगातार बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन जलनिकासी की कारगर व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह सड़कें पानी से लबालब हो गईं। सबसे बुरी स्थिति ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में देखने को मिली। सूरजपुर में मुख्य रोड पर सड़कों पर पानी जमा हो गया। भंगेल, फेस-2 क्षेत्र में भी जलजमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भंगेल में फ्लाईओवर बनने के कारण रूट डायवर्ट किया गया है। फ्लाईओवर के नीचे पानी और कीचड़ की वजह से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।
सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख, जलपुरा, हलद्वानी गांवों में हाईराइजिंग सोसाइटियों बनी हुई हैं। बरसात से यहां सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सड़कों में गहरे-गहरे गड्डे बन गए हैं, जिनमें से बारिश का पानी भर जाने से महिलाओं, स्कूली बच्चों और राहगीरों का जीवन दुश्वार हो गया है। जलपुरा से बिसरख को जोड़ने वाली सड़क पर हाईराइज सोसाइटी एसीई डिविनो, अंतरिक्ष गोल्फ और डिलिजेंट बिल्डर की सोसाइटीज हैं। इसके अलावा एटीएस की निर्माणाधीन सोसाइटी इसी मार्ग पर है, लेकिन सड़क पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। लगभग आधा किलोमीटर के इस हिस्से में सड़क बची ही नहीं है।
दिल्ली जाने वाले जाम में फंसे
सुबह बारिश होने के कारण चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाईओवर तक भीषण जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस भी जाम खुलवाने में विफल रही। नोएडा में फ्लाइओवर से एक रोड अक्षरधाम मंदिर को और एक रोड डीएनडी को निकलती है। यहां दोनों ही सड़कों पर कई किमी लंबा जाम लगा रहा।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close