राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सज़ा
वर्ष 1996 में लोस चुनाव में मतदान अधिकारी से मारपीट का मामला
लखनऊ। वर्ष 1996 में हुए लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेता राजबब्बर को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो साल की कैद और आठ हजार 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
राजबब्बर वर्ष 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी थे। राजबब्बर पर आरोप था कि उन्होंने 2 मई 1996 में हुए चुनाव में एक मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी के साथ मारपीट की थी। मतदान अधिकारी ने राजबब्बर के खिलाफ लखनऊ के वजीरगंज में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ मतदान अधिकारी से मारपीट, सरकारी कार्य बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की थी। अदालत में सुनवाई के बाद ये आरोप सिद्ध हो गए।
जिस समय राजबब्बर के खिलाफ फैसला सुनाया गया उस समय वे अदालत में मौजूद थे।
उस चुनाव में राजबब्बर अटल जी से चुनाव लाखों मतों के अंतर से हार गए थे। बाद में समाजवादी पार्टी से मतभेद होने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।