crimeउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Noida : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या करने वालों से उबला राजस्‍थान, जानिए कौन है ये शूटर, इन विवादों से रहा नाता

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार 5 दिसंबर को जयपुर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। बाद उन्हें मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक शूटर भी मारा गया है वहीं पुलिस ने अन्य शूटर की पहचान कर ली है।

एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि एक शूटर की जयपुर के झोटवाड़ा में चांद बिहारी नगर निवासी रोहित राठौड़ के रूप में पहचान हुई है। यह मूल रूप से मकराना जूसरिया गांव का का है। इसके खिलाफ वैशालीनगर थाने में पॉक्सो का मामला दर्ज है। जबकि दूसरे का नाम नितिन फौजी है, जो महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी है। वहीं नवीन सिंह शेखावत भी इनका साथी था। सबूत मिटाने के लिए शूटरों ने नवीन की भी हत्या कर दी। नवीन ने ही समाज के कुछ नेताओं से गोगामेड़ी को फोन करवाकर घर में शूटरों के साथ प्रवेश किया था।

वहीं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि गोगामेड़ी की हत्या के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मिश्रा ने बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई है। घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर में भी बदमाशों के संपर्क को चिह्नित कर लगातार दबिश दी जा रही है।

फैला तनाव
गोगामेड़ी की हत्याकांड के बाद राजस्थान में तनाव का माहौल है। जयपुर में 11 बजे करणी सेना समर्थक जुटेंगे। ऐसे में राजस्थान पुलिस भी हाई अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा के बंदोबस्त पुलिस की तरफ से कड़े किए गए है
सके

सुखदेव का इन विवादों से रहा नाता
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बॉलीवुड फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आए थे। साल 2017 में पद्मावती फिल्‍म की जयगढ़ में शूटिंग हो रही थी। तब गोगामेड़ी ने पद्मावती फिल्म का खूब विरोध किया था। इस दौरान फिल्‍म का विरोध करते हुए राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर तोड़फोड़ की थी और भंसाली पर हमला भी हुआ था।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close