CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

राजधानी में थ्री व्हीलर्स ऑटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत आज

ऑटो में ऑक्सीजन, पीपीई किट में ड्राइवर, सैनिटाइजर और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा

लखनऊ : राजधानी में लगातार कोरोना वायरस को हराने के लिए हर स्तर पर लड़ाई जारी है। मंगलवार को लखनऊ में थ्री व्हीलर्स ऑटो एंबुलेंस की सेवा की शुरुआत हो गई है। यह सेवा कोरोना मरीजों को मुफ्त दी जाएगी। यह प्रतिक्रिया एक संस्था द्वारा शुरू की गई है।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
बता दें यह सेवा स्प्रेड इस्माइल संस्था की पहल पर थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन के सहयोग से शुरू किया गया है।ऑटो में ऑक्सीजन, पीपीई किट में ड्राइवर, सैनिटाइजर और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा मौजूद है।यहां के निवासी इस संस्था का शुक्रिया कर रहे हैं। संस्था ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं दिए गए नम्बर्स पर कॉल करके ऑटो एम्बुलेंस मंगाई जा सकती है।यूनियन का कहना है कि एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए यह फ्री ऑटो एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।
सेवा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 7307574739, 9956899866 व 9415756308 हैं।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close