×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

महेश शर्मा को राजनाथ सिंह ने दिया जेवर एयरपोर्ट का श्रेय

रक्षा मंत्री का वीडियो हो रहा वॉयरल, भाजपा कार्यकर्ता व नेता कर रहे शेयर

नोएडा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है। वॉयरल वीडियो में उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का श्रेय गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सदस्य डॉ.महेश शर्मा को  दिया है।

 

 

कैबिनेट के फैसले के बाद आई तेजी

उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जेवर एयरपोर्ट के विकास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले हुए। उस फैसले के अनुसार जेवर एयरपोर्ट पर ही दो एमआरओ (मेंटिनेंस रिपेयरिंग आफिस) खोला जाना है। इस आफिस के खुल जाने के बाद तो भारत के जो विमान विदेश में मेंटिनेंस और रिपेयर के लिए जाते हैं और इस राशि खर्च होने वाली हर साल करीब 15 हजार करोड़ रुपये सालाना की राशि विदेश में न जाकर भारत में खपेगी। इससे विकास कार्यों में और अधिक मदद मिलेगी। इसके अलावा एमआरओ आफिस खुल जाने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

ट्वीट व रि-ट्वीट हो रहा वीडियो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वीडियो उस समय वायरल हुआ है जब जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार जेवर एयरपोर्ट के मामले  में एमआरओ खोलने का निर्णय ले चुकी है। राजनाथ सिंह किसी सभा में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा को जेवर एयरपोर्ट का सीधे श्रेय (क्रेडिट) दे रहे हैं। वॉयरल वीडियो में सभा मंच पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पीछे डॉ.महेश शर्मा खड़े हैं। ये वीडियो गौतमबुद्ध नगर के भाजपा कार्यकर्ता जमकर न सिर्फ वॉयरल कर रहे हैं बल्कि ट्वीट और रि-ट्वीट भी कर रहे हैं।

याद दिलाने की कोशिश

दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब जेवर एयरपोर्ट का प्रस्ताव उनका था। जब वर्ष 2014 में मोदी मंत्रिमंडल में डॉ.महेश शर्मा मंत्री थे तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्ताव जेवर एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को अमल में लाने का अनथक प्रयास किया था। उन्हीं के अनथक प्रयास से ही जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य धरातल पर उतर सकी। वॉयरल वीडियो में इसी को याद दिलाया गया है।

इन्होंने किया ट्वीट व रि-ट्वीट

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कासना मंडल के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गांव लड़पुरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता सिंगा पंडित, कासना मंडल के भाजयु मोर्चा के मंडल मंत्री यशु शर्मा, देवटा निवासी भाजपा कार्यकर्ता श्याम शर्मा, जेवर भाजयुमो के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, जहाँगीरपुर के पूर्व चेयरमैन मूलचंद शर्मा आदि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वॉयरल वीडियो को ट्वीट और रि-ट्वीट कर चुके हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close