×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida Breaking News : बीजेपी में राष्ट्रीय सचिव बनने पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का नोएडा में 36 बिरादरी ने किया स्वागत, समर्थकों ने सुरेंद्र नागर से की गौतमबुद्धनगर से चुनाव लड़ने की अपील

नोएडा : राज्यसभा सांसद और बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर रविवार को गौतमबुद्ध नगर आए थे, पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सुरेन्द्र सिंह नागर पहली बार नोएडा पहुँचे थे ।

सुरेंद्र सिंह नागर ( Surendra Singh Nagar ) के स्वागत में हज़ारों गाड़ियों के काफिले के साथ ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर गांव पहुँचे। ढोल नगाड़े के साथ फूल माला और हज़ारों गाड़ियों का काफिला भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का था, दरअसल राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है । फिलहाल वो उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद है, अब पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सुरेंद्र नागर नोएडा पहुँचे जहां लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया, जिले के सभी 36 बिरादरी के लोगों ने सुरेंद्र नागर के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर गांव में किया, वही नोएडा महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा के सभी बिरादरी के लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया और फिर हज़ारों गाड़ियों के काफिले के साथ सुरेंद्र नागर ऐच्छर के लिए निकल गए। मीडिया से बात करते सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है ।

उसके लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं और कहा कि एक बार फिर बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी । वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी तंज कसते हुए सुरेंद्र सिंह नागर ने गठबंधन को घमंडी बता दिया । सुरेंद्र सिंह नागर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले राजस्थान से सामने आ रहे हैं ।

बता दें आगामी कुछ महीनों में लोकसभा के चुनाव होने हैं । हर पार्टी इस वक्त अपना दम झोंक रही है और लोगों को रिझाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। जानकारों का कहना है आगामी चुनावों के ध्यान में रखकर नागर को ये कमान दी गई है, क्योंकि गुर्जरों पर नागर की अच्छी खासी पकड़ है तो गुर्जर वोट साधने के लिए बीजेपी ने ये फैसला लिया है। उधर नागर के समर्थकों ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें लोकसभा टिकट देने की माँग की है । सांसद के करीबी यूसुफ़ पटेल ने बताया कि जनता सुरेंद्र नागर को लोकसभा में देखने के लिए उत्साहित है, इसलिए हम चाहते है कि पार्टी उन्हें गौतमबुद्धनगर ( GautamBudhNagar Loksabha ) से टिकट दें । लोकसभा सांसद बनने से गौतमबुद्धनगर का विकास तीव्र गति से होगा ।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close