×
धर्म-कर्म

Raksha Bandhan Confirm Date 2022 : रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो जानें दोनों दिन का शुभ मुहूर्त

नोएडा : रक्षाबंधन को लेकर हर किसी की उत्सुकता बनी हुई है। भाई हो या बहन हर किसी को रक्षा बंधन का इंतजार बेसब्री से है, पर इस बार रक्षाबंधन की डेट को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार राखी इस बार 11 अगस्त की बताई जा रही है। इस दिन भद्र काल का साया होने के कारण कुछ लोग राखी का त्योहार 12 अगस्त को मनाएंगे पर अब भी कंफ्यूज है, कि आप राखी कब मनाए तो हम आपको इसका शुभ मुहूर्त बताते हैं।

रक्षाबंधन 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त 

सावन मास की पूर्णिमा तिथी 11 अगस्त सुबह 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी। इसी लिए 11 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। भद्र काल भी इस दिन सुबह से ही शुरु होगा, और रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इसके बाद रखी का त्यौहार मनाया जा सकता है। ऐसे में लोग 12 अगस्त को 7 बजे तक पूर्णिमा 2022 होने के कारण कुछ लोग 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की सोच रहे हैं।

गुरु मां ध्यान मूर्ति जी के मुताबिक अगर आप 11 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे है तो भाई को राखी बांधने का समय 10 बजकर 45 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट उत्तम समय है।

सनातन धर्म में सूर्य अस्थ के बाद किसी भी शुभ काम को नहीं किया जाता, इसलिए रात में भाईयों को राखी नहीं बांधी जाती है। इसे अशुभ कार्यों में गिना जाएगा और अगर आपको 12 अगस्त को ही राखी मनानी है, तो आप सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले राखी बांध सकती हैं।

अगर आप 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाना चाहते है तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक भाई को राखी बांध दे। 

 

 

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close