Ram Mandir : जाति पाति पूछे न कोई, हरि का भजे सो हरि का होई…राममंदिर में 24 में से दो एससी और एक ओबीसी से भी होंगे पुजारी
Ayodhya : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयार हो रहे राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 221 जनवरी को होगी। पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। राममंदिर में 24 पुजारी होंगे। इनमें दो पुजारी एससी और एक ओबीसी से होगा। राममंदिर के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और महंत सत्यनारायण दास इन तीनों पुजारियों को पौरोहित्य व कर्मकांड का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान पुजारी युवा गुरुकुल के नियमों का पालन कर रहे हैं। इनमें से न तो कोई मोबाइल का उपयोग करेगा और किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर सकता है।
पहले भी किए जा चुके है नियुक्त
किसी गैर ब्राह्मण को मंदिर का पुजारी नियुक्त करना पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी गैर ब्राह्मण को मंदिर का पुजारी नियुक्त किया जा चुका है। खुद राममंदिर मे इससे पहले मुख्य पुजारी ओबीसी के थे। दक्षिण भारत के मंदिरों की बात करें तो 70 फीसदी पुजारी गैर ब्राह्मण हैं। शैव परंपरा के अखाड़ों में भी गैर ब्राह्मणों का ही वर्चस्व है।
रामंदिर में पूजा—अर्चना करने के लिए 24 पुजारियों का चयन किया गया था। नवंबर माह में हुए चयन के समय 14 सवाल पूछे गए थे। तीन चरणों के साक्षात्कार के बाद 3240 अभ्यर्थियों में से 25 को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। हनुमानजी का वैदिक ध्यान मंत्र, सीता ध्यान मंत्र और भरतजी का ध्यान मंत्र संबंधित सवाल किए गए।