Ram Temple : राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो गिरफ्तार, UP STF को मिली कामयाबी
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अयोध्या राम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बम की धमकी एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश और एक व्यक्ति देवेंद्र तिवारी को भी भेजी गई थी। गिरफ्तार आरोपी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा गोंडा के रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया दोनों ने नवंबर में ‘@iDevendraOffice’ हैंडल का उपयोग करके ‘X’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राममंदिर उड़ाने की धमकी दी थी। जांच में शुरू में पता चला कि ईमेल आईडी ‘alamansariखान608@gmail.com’ और ‘zubairkhanisi199@gmail.com’ का इस्तेमाल धमकी भरे पोस्ट भेजने के लिए बनाई गई।
तकनीकी विश्लेषण से उन अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई, जिन्होंने धमकी भरी ईमेल आईडी बनाने और ईमेल भेजने के लिए वीवो टी-2 मोबाइल फोन और सैमसंग गैलेक्सी ए-3 का इस्तेमाल किया था। इसके अतिरिक्त, जिस स्थान पर ईमेल भेजे गए थे, वहां से एक वाई-फाई राउटर और सीसीटीवी कैमरों का एक डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, ये ईमेल कथित तौर पर जुबैर खान नाम के एक व्यक्ति द्वारा भेजे गए थे, जिसने खुद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का अधिकारी होने का दावा किया था। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया।