रामलीलाः आदर्श रामलीला कमेटी ने किया सीता हरण का मंचन
मंचन अवसर के मुख्य अतिथि थे सांसद डॉ.महेश शर्मा, रामायण के पात्रों से प्रेरणा लेने की अपील
ग्रेटर नोएडा। आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के सातवें दिन की लीला का मंचन किया गया। इसमें पंचवटी आगमन, सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि थे डॉ.महेश शर्मा
इस अवसर के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद व भाजपा के त्रिपुरा संगठन के प्रभारी डॉ. महेश शर्मा थे। इस अवसर पर उन्होंने भारी समूह में रामलीला मंचन देखने आए श्रद्धालुओं क़ो संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम की लीलाओं को आज पूरा देश भव्यता के साथ देख रहा है। भगवान राम के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जिसमें महाराज दशरथ भगवान राम पिता पुत्र ,राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न भाई भाई का प्रेम। उन्होंने कहा श्री राम का जीवन हर पुरूष के जीवन से ख़ास महत्व रखता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में भव्य राम मंदिर बन रहा है। आज देश में रामराज की ओर स्थापित हो रहा है।
सांसद का किया स्वागत
मंचन के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी ने डॉ. महेश शर्मा को भगवान राम का पटका पहनाकर और भगवान राम का स्मृति चिन्ह भेंट क़र स्वागत किया। उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, मोनू गुर्जर, भगवत शर्मा को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी जी , महामंत्री सतपाल शर्मा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचन्द्र शर्मा जी पंडित कर्मवीर आर्य अरुण शर्मा , व्यवस्थापक अनिल भाटी जी , एड. दिनेश शर्मा जी , प्रचार मंत्री राजेश ठेकेदार जी व सुनील सौनिक जी , रूपेश रिठौड़ी जी , विशाल गोयल जी , अरविंद भाटी जी , विनोद पंडित जी ,अशोक शर्मा जी , जयपाल ठेकेदार जी , मोहित शर्मा जी , अमन त्यागी , अवनेन्द्र यादव राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।