विदेशी फूलों अशोक की पत्तियों और गेंदे से खिलेगी अयोध्या, प्रधानमंत्री का जोरदार होगा स्वागत
अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ आगामी आयोजन की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या को देशी-विदेशी फूलों की मनमोहक खुशबू से सजाया जाएगा।
प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले रामनगरी त्रेता युग के वैभव की याद दिलाने वाले शानदार बदलाव के दौर से गुजर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर अमल करते हुए प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत की चाक-चौबंद तैयारियां चल रही हैं।
स्थानीय और विदेशी फूलों और कलात्मक तोरणद्वारों के संयोजन से अयोध्या को सजाया जा रहा है। पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएा। फूल कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि जगहों से मंगाए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट बाईपास से लेकर चार लेन वाले धरमपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी तक फैले 9 किमी से अधिक लंबे हिस्से में 24 से अधिक तोरणद्वार शोभा बढ़ाएंगे। इस मार्ग पर रेलिंग डिवाइडर, मूर्तियों और अन्य तत्वों को फूलों और गुलदस्ते से सजाया जाएगा। प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास चल रहे हैं।
अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ आगामी आयोजन की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या को देशी-विदेशी फूलों की मनमोहक खुशबू से सजाया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए 20 से अधिक डीसीएम फूल (लगभग 1,44,000 क्विंटल) का उपयोग किया जाएगा। इनमें कोलकाता से गेंदे के फूल, कानपुर और दिल्ली से अशोक की पत्तियां और बेंगलुरु से विदेशी फूल शामिल होंगे। सजावट में ऑर्किड, एन्थ्यूरियम, कार्नेशन्स, टाटा रोज, स्टार, डेहलिया, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैरा ग्रास, मनोकामिनी फूल, चाइना लीफ, घोड़ा पाम, एरेका पाम आदि भी शामिल होंगे। सड़कों को गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, डॉग गुलाब, डहलिया आदि फूलों से भी सजाया जाएगा।