रंगबाजीः फिर खुली पिस्तौल लिए ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति का विडियो हुआ वायरल
लालबत्ती लगी गाड़ी में बगल की सीट पर बैठा है बावर्दी इंस्पेक्टर, पुलिस विडियो की कर रही जांच
ग्रेटर नोएडा। मनबढ़ रंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन रंगबाजी और खतरनाक स्टंड करने के विडियो अक्सर वायरल हो रहे हैं। बाद में पुलिस जांच में रंगबाज पकड़े भी जाते हैं लेकिन रंगबाज अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
लालबत्ती गाड़ी पर खुली पिस्तौल लिए व्यक्ति का विडियो हुआ वायरल
इस बार जो विडियो वायरल हुआ है वह लाल बत्ती लगी गाड़ी है। इस गाड़ी की चालक की सीट पर बैठा व्यक्ति अपने एक हाथ में खुली पिस्तौल लिए हुए है। उसकी बगल की सीट पर बावर्दी एक पुलिस इंस्पेक्टर बैठा हुआ है। लगता है गाड़ी में ही बैठे-बैठे विडियो बनाया गया है।
यह विडियो ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक फेस तीन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स पिस्टल लहरा रहा है लेकिन बगल की सीट पर बावर्दी बैठा व्यक्ति उसे कुछ भी नहीं रोक टोक रहा है। वह भी मस्ती से सीट पर बैठा इस रंगबाजी का मजा ले रहा है।
क्या कहते हैं डीसीपी
वायरल वीडियो के बारे में डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस कहते हैं कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच का जिम्मा ईकोटेक फेस तीन थाना प्रभारी को सौंप दी गई है। जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा आखिरकार यह वीडियो कहां का और किसका है। पिस्टल लहराने वाला व्यक्ति कौन है और बगल में इंस्पेक्टर की वर्दी में बैठा व्यक्ति कौन है। जल्दी ही मामले का खुलासा होगा।