रंगबाजीः दोस्त के पिस्तौल से शॉप मैनेजर को धमका रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कहां का है मामला, कौन है धमकाने वाला, किसकी थी पिस्तौल, पुलिस ने फिर क्या किया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अपने दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर शॉप मैनेजर को धमका रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कौन है शॉप मैनेजर को धमकाने वाला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने अपने दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर शॉप मैनेजर को धमकाने के आरोप में रोहित सिंह निवासी जे टावर-702, सुपरटेक सेक्टर-137, थाना सेक्टर-142, नोएडा को मैक्डी तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
आरोपी रोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शनिवार को शाप नंबर जे-32, ग्राउन्ड फ्लोर, सेक्टर-18 के मैनेजर मोनू से उसकी बहस हो गई थी जिसे डराने के लिए उसने शाम को अपने दोस्त जितेंद्र कुमार यादव जो फिट जी वसन्त विहार दिल्ली में नौकरी करते हैं, की लाइसेंसी पिस्टल लेकर फिर उसी पर पहुंचा। वहां उसकी मैनेजर मोनू से गाली-गलौज हो गई थी। इसके बाद उसने वही पिस्टल दिखाकर मैनेजर को धमकाया भी था। रोहित के खिलाफ थाना सेक्टर-20, नोएडा में आर्म्स एक्ट धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने रोहित के पास से शॉप मैनेजर के धमकाने में प्रयोग की गई पिस्तौल, दो कारतूस बरामद किया है।