×
बॉलीवुड मसाला

Ranveer-Deepika: तलाक की खबरों के बीच मिली खुशखबरी, इवेंट में फुस-फुसाते नजर आए दीपवीर

Ranveer singh और Deepika padukone की तलाक की खबरें बहुत वायरल हो रही थी, पर अब दोनों का नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों साथ में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं

नोएडा : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया है । इवेंट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची। Ranveer singh और Deepika padukone ने भी रेड कार्पेट पर शिरकत की। इवेंट की कुछ वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में Deepveer एक साथ नज़र आ रहे है।

Deepveer का होने वाला है तलाक?

हाल ही में Ranveer singh और Deepika padukone का एक वीडियो सामने आया था जिसमे Deepika ने Ranveer का हाथ पकड़ने से नज़र अंदाज़ कर दिया था। उस वीडियो को देख कर लोग अंदाज़ा लगा रहे थे की दोनों के बीच लड़ाई चल रही है। कुछ लोगों ने तो यह भी अफवाह उड़ा दी थी की दोनों का तलाक होने वाला है, हालांकि इस बारे में Ranveer singh और Deepika padukone ने कोई बयान नहीं दिया था।

(NMACC) में फुस-फुसाते नजर आए कपल

शुक्रवार को दोनों मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन में साथ में नज़र आए। दोनों को साथ में देख कर ऐसा नही लग रहा था की दोनों के बीच कोई लड़ाई चल रही है। दोनों इवेंट में एक साथ रेड कार्पेट पर शिरकत देते नज़र आए। वीडियो में दोनों को मुस्कुराते हुए, एक-दूसरे से फुस फुसाते हुए दिख रहे है। फेन्स दोनों को साथ में देख कर बहुत खुश है।

#deepveernewsupdate #deepikaranveerphotos #deepikaranveernewlook #deepveer #deepveernewsupdate

ये एक्टर्स भी इवेंट में पहुंचे

Deepika padukone और Ranveer singh ने एक साथ NMACC में पहुंचकर तलाक की अफवाओं को खारिज कर दिया है। इवेंट में बॉलीवुड के बहुत से सितारे नज़र आए। Deepika padukone और Ranveer singh ने Priyanka Chopra और उनके पति Nick Jonas से भी मुलाकात की। आमिर खान से लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान से लेकर आलिया भट्ट तक कई बॉलीवुड की हस्तियां इवेंट में नज़र आई।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close