×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दुष्कर्मः पत्नी की शह पर नींद की गोली खिला महिला से दुष्कर्म का आरोप, शिकायत पर बेटी व पत्नी के साथ मिलकर पीटा

पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी व बेटी को पहले ही निषेधात्मक कार्यवाही कर चुकी है, वारदात को अंजाम देने के बाद पति हो गया था फरार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिस पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की शह पर महिला को नींद की गोली देकर उससे दुष्कर्म किया। महिला ने जब इसकी शिकायत की तो बेटी और पत्नी के साथ उसे पीट दिया।

कौन है आरोपी

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने कल सोमवार को को विभिन्न माध्यमों से मिली गोपनीय सूचना के लाइफ लाइन हॉस्पिटल ग्राम बरौला सेक्टर 49 नोएडा से हरिओम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। करीब 55 वर्षीय हरिओम लाइफ लाइन हास्पिटल बरौला सेक्टर-49 नोएडा के निवासी हैं।

क्या है मामला

सोमवार को एक महिला ने सेक्टर 49 थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 जून को डा. हरिओम ने इसे नींद की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब इसकी शिकायत की तो उसे जान से मारने की धमकी तो दी ही वह अपनी पत्नी लक्ष्मी और बेटी सोनाली कश्यप के साथ मिलकर मारा पीटा। उन लोगों ने उसका कीमती फोन पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्जकर हरिओम की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस सोनाली और लक्ष्मी के विरूद्ध पहले ही निरोधात्मक कार्यवाही कर चुकी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close