रैपर MC स्क्वायर ने सूरजकुंड में चल रहे गुर्जर महोत्सव में मचाई धूम, जमकर झूमी पब्लिक
फरीदाबाद के सुरजकुंड में चल रहे गुर्जर महोत्सव में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। रागनी, गुर्जरी डांस व गुर्जरों की शादी की तमाम रस्में भी लोगों को गुर्जर महोत्सव में देखने को मिल रही है।
फरीदाबाद के सुरजकुंड में चल रहे गुर्जर महोत्सव में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। रागनी, गुर्जरी डांस व गुर्जरों की शादी की तमाम रस्में भी लोगों को गुर्जर महोत्सव में देखने को मिल रही है। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर विधुड़ी ने बताया कि सूरजकुंड में यह महोत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा। पिछली बार दो दिनों में करीब पांच लाख लोगों ने महोत्सव में शिरकत की थी, इस बार महोत्सव में करीब दो दिनों में दस लाख लोग शिरकत कर चुके है। सोमवार को क्रिसमस की छुट्ठी के चलते आठ लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
पुलिस के अलावा ट्रस्ट के 1500 वालंटियर कर रहे है काम
विशाल गुर्जर महोत्सव में इस बार पुलिस के अलावा करीब 1500 वालंटियर काम कर रहे है। पार्किंग से लेकर लोगों को फ्री पास निकलवाने के लिए सभी काम करते दिखे। रविवार होने की वजह से सुबह 11 बजे ही पूरा ग्राउंड भर गया और करीब छह से सात लाख लोग दूसरे दिन पहुंचे। दोनों दिनों में करीब दस लाख लोग पहुंच चुके है।
MC स्क्वायर ने मचाई धूम, जमकर नाची पब्लिक
गुर्जर महोत्सव में अभिषेक बैंसला उर्फ़ MC स्क्वायर की प्रस्तुति पर लोग जमकर नाचे। अभिषेक बैंसला मशहूर रियलिटी शो Hustle 2.0 के विनर रह चुके है। 2018 में MC Square का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसका टाइटल था हिप हॉप मजहब। उनके इस गाने को काफी पसंद किया गया और इसी के चलते अभिषेक बैंसला को काफी पहचान भी मिली थी। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर विधुड़ी ने बताया कि अभिषेक को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते है।