निःशुल्क राशनः पात्र लोगों को 30 नवंबर तक मिलेगा राशन, आज से वितरण शुरू
कौन लोग हैं निःशुल्क राशन पाने के हकदार, किस योजना के तहत उन्हें दिया जा रहा राशन
नोएडा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आज रविवार 20 नवंबर से लेकर इस महीने के अंत 30 नवंबर के बीच निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पूर्ति अधिकारी ने दी।
उन्होंने जिले के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का से कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर माह सितंबर के सापेक्ष आवंटन पांच किलोग्राम प्रति यूनिट चावल का निःशुल्क वितरण आज से 30 नवंबर के बीच होगा।
पोर्टेबिलिटी के तहत चावल लेने की सुविधा
उन्होंन कहा क इस अवधि के दौरान राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं योजना के अंतर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 30 नवंबर होगी। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत खाद्यान्न का निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित कराने के लिए उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के दौरान खाद्यान्न वितरण कार्य सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा।
भीड़ नहीं लगाएं उचित दर के विक्रेता
उन्होंने जन सामान्य एवं उचित दर विक्रेताओं से अपील की कि वह वितरण के समय उचित दर दुकानों पर भीड़ नही लगाएं। उचित दर विक्रेताओं को उन्होंने निर्देश दिए कि वह वितरण समाप्त होने तक अपनी उचित दर दुकान खुली रखें एवं नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वितरण करेंगे। घटतौली की शिकायत की जांच व पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि पात्र उपभोक्ता संबंधित उचित दर की दुकान से अपनी-अपनी आवश्यक वस्तुएं हासिल कर लें।
यहां कर सकते हैं शिकायत
उन्होंने कहा कि यदि कोई उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तुएं नहीं देता है तब अपनी तहसील में संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम), जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (आरएफओ), पूर्ति निरीक्षक से शिकायत कर सकते हैं।