उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़

RCB vs LSG : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हराया… बेंगलुरु को मिली करारी हार

RCB vs LSG : आईपीएल 2024 के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। वही बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर ही आल आउट हो गई।

एलएसजी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 28 रन से शानदार जीत दर्ज की। एलएसजी ने लगातार अपना दूसरा मैच जीता है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, बेंगलुरु की टीम मुंबई से एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर है। आरसीबी ने चार मैचों में से तीन मैचो में हार का सामना किया।
मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट चटकाए। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच जिताया था।नवीन-उल-हक ने दो जबकि मणिमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक शिकार किया। आरसीबी के दो प्लेयर रनआउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नही खेल पाए उन्होने 16 गेदों का सामना किया और 2 चौके और एक छक्के लगार 22 रन बनाए । युवा गेदं बाज एम.सिद्धार्थ ने विराट का विकेट हासिल कर मैच को यादगार बनाया। एम.सिद्धार्थ मैच मे इमपेक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान मे उतरे ।

फाफ डुप्लेसी (22) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। कैमरून ग्रीन (9), दिनेश कार्तिक (4) और अनुज रावत (11) ने कम रन बना कर ही विकेट गवा दिए। रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए।। महिपाल लोमरोर (13 गेंदों में 33) ने आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। मयंक डागर शून्य पर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज ने 12 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 58 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में एक चौके और 5 छक्कों के दम पर नाबाद 40 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन का योगदान दिया। देवदत्त पडिक्कल ने 6 रन बनाए। आयुष बदोनी का खाता नहीं खुला। आरसीबी के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने दो, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close