RCB vs SRH : आरसीबी को जीत दिलाने मे नाकाम रहे दिनेश कार्तिक, 25 रन से हार
RCB vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। मैच में हैदराबाद टीम ने 287 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाकर आरसीबी टीम को उसके घरेलू मैदान पर ही बुरी तरह हरा दिया। साथ ही जवाब में आरसीबी ने जीत से 25 रन पीछे रह गई और उसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।
मैच के हीरो कौन रहे?
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड ने 41 गेंद में 102 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाए। इसके बाद हेड और हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की। क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अंत में अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए, जबकि ऐडन मार्कमर 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े।
अकेले लड़ते रहे दिनेश कार्तिक
कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम को हारका सामना करना पड़ा है। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इस सीजन आरसीबी कुछ खास कमाल नही दिखा पाई है और टीम सात मेचों में से एक ही मैच मे जीत दर्ज कि। आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बरकरार है। वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने इस सीजन अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।