RCB vs SRH : आरसीबी और सनराइजर्स की होगी भिड़ंत, यह हैं Dream 11
RCB vs SRH : आईपीएल 2024 के मैच में आरसीबी की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी है।ये मुकाबला सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। फाफ डूप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने 6 मैचों में से एक मैच में जीत का सामना किया और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वही दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं। साथ ही ये मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। जबकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें जीत की हैट्रिक पर होगी। आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी। आइए जानते हैं एम चिन्नास्वामी की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स किसे फायदा होगा?
आरसीबी और एसआरएच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। दोनों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 12 मुकाबले अपने नाम किए। जबकि 10 मैचों में बेंगलुरु ने जीत हासिल कि। और एक मैच बेनतीजा रहा है। हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 227 है, और आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 231 है।
एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स जड़ते हुए देखा जाता है। मैदान छोटा होने के चलते इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने मे आसानी होती है जिसे गेंदबाजों को रोकने से मुश्किल का सामना करना पड़ता है। पिच से स्पिनर्स को काफी हद तक मदद मिलती है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर कुल 146 मैच खेले गए है। चिन्नास्वामी के इस मैच में आईपीएल के कुल 90 मैच खेले गए है, जिसमें 42 मैच मेजबान टीम ने जीते और 42 मैच मेहमान टीम ने जीते। 4 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार/सौरभ चौहान (इम्पैक्ट प्लेयर), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रीस टॉपली।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड/राहुल त्रिपाठी (इम्पैक्ट प्लेयर) अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन