प्रतिक्रियाः नोएडा के 81 गांवों के किसान पहुंचे पुलिस कमिश्नर कार्यालय, निष्पक्ष जांच कराने की मांग
किसानों पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की, प्राधिकरण के खिलाफ दी शिकायती पत्र
नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले दिनों भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफ और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराई गई पुलिस रिपोर्ट को रद कराने की मांग को लेकर नोएडा के 81 गांवों के किसान पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। वहां से उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है। उन्होंने नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराने गए मुकदमें की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
क्या है मामला
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के किसान अपनी समस्याओं के निराकरण और लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर धरना दिया था। इस दौरान उनकी पुलिस और नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से नोकझोंक हुई थी।
जेई ने लिखा दी रिपोर्ट
किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता (जेई) ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ नोएडा के फेस-1 थाने में दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने बिना अनुमति उग्र प्रदर्शन करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
36 नामजद समेत 186 के खिलाफ केस
पुलिस ने नोएडा विकास प्राधिकरण की तहरीर पर भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा समेत 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने मांग की है। उन्होंने अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ भी शिकायती पत्र दिया है।
क्या है मामला
किसानों की विभिन्न समस्याओं और पिछले साल हुए आंदोलन के दौरान नोएडा विकास प्राधिकरण और किसानों के बीच जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी उन पर अमल की मांग लेकर विभिन्न गांवों के किसान यहां हरौला स्थित बरात घर के पास 13 मार्च को एकत्र हुए थे। वहां से प्रदर्शन करते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय गए और वहां पर उन्होंने प्रदर्शन कर धरना दिया था। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी।