सगे भाईयों ने मिलकर रची थी 17 लाख रुपये लूट की साजिश, दोनों गिरफ्तार, कैश बरामद
नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : सेक्टर 126 थाना पुलिस ने 17 लाख रुपये की लूट के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर कथित तौर पर लूटी गई 17 लाख रुपये के राशि बरामद करने का दावा किया है। इस लूट की घटना को व्यापारी के कलेक्शन एजेंट ने अपने भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
भाई के साथ रची लूट की साजिश
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अतुल कुमार अग्रवाल नामक व्यापारी के यहां रोहित भाटी नामक युवक कलेक्शन एजेंट का काम करता था। कलेक्शन में उसके पास काफी कैश आता था। इसी पर उसकी नियत खराब हो गई और अपने भाई राहुल भाटी के साथ मिलकर फर्जी लूट की पूरी कहानी गढ़ ली।
लूट की सूटना से पुलिस में मच गया था हड़कंप
एडीसीपी के अनुसार, रोहित ने एक लिट्टी वाले के मोबाइल फोन से व्यापारी को सूचना दी कि कलेक्शन में इकट्ठा की गई 17 लाख रुपये की धनराशि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूट ली है। लूट की सूचना सेक्टर 126 थाने की पुलिस की दी गई। इससे घटना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। एडीसीपी ने बताया कि इस घटना की जांच एसीपी प्रथम के नेतृत्व में पुलिस को सौंपी गई।
17 लाख कैश बरामद किया
घटना की छानबीन के बाद पता चला कि रोहित ने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने रोहित भाटी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फर्जी लूट की घटना का 17 लाख रुपये कैश बरामद कर लिया।