×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा मेट्रो में सितंबर में रिकार्ड 64,068 यात्रियों ने किया सफर, बढ़ा मेट्रो के प्रति लोगों का भरोसा

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : अपनी सुखद और सहज यात्रा के लिए जानी जाने वाली शहर की लाइफ लाइन मेट्रो ने अपने नाम के साथ एक और मील का पत्थर जोड़ लिया है। सितंबर में मेट्रो में रिकार्ड 64,068 यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
सितंबर में अगस्त की तुलना में नौ हजार अधिक ने किया सफर
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने शनिवार को जारी आंकड़ों में दावा किया है कि मेट्रो रेल में सफर करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मेट्रो में औसत दैनिक सवारियों की संख्या सितंबर 2024 में बढ़कर 64,068 हो गई है। जबकि अगस्त 2024 में 55,777 यात्रियों ने सफर किया।
13 प्रतिशत अधिक ने की यात्रा
जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सवारियों की संख्या में 13% की वृद्धि हुई है, जो अच्छा संकेत है और मेट्रो की सुरक्षित एंव सुगम यात्रा के संकल्प के संकल्प को पूरा करने के साथ मेट्रो के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। वर्ष 2023-2024 के लिए दैनिक सवारियों की संख्या वर्ष 2024-2025 (सितंबर तक) में 53,600 के मुकाबले 47,427 थी।
मेट्रो की प्रगति के कार्यों की समीक्षा
 नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने शनिवार को बैठक की मेट्रो के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। बैठक के दौरान राजस्व सृजन और संपत्ति विकास को बढ़ावा देने के लिए एनएमआरसी ने पुरस्कार दिया है। पिछले वर्ष में कुल 11 नए अनुबंध हुए, जिससे कुल राजस्व 6.05 करोड़ रहा। ठेकों के अलावा, एनएमआरसी ने कई निविदाएं भी जारी की हैं। नए टेंडर से सालाना 5.15 करोड़ राजस्व के रूप में मिलने की उम्मीद है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close