×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

रील बनाने का चस्का : ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया के सामने जयश्री राम लिखी कार में बनाई विंडो सीट से रील

नोएडा (FBNews) : सोशल मीडिया पर चर्चित होने और लाइक बटोरने का चस्का लोगों खासतौर पर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। अपनी जान जोखिम में डालने के साथ ही नियमों की खुलेआम अवहेलना करने में भी इन युवाओं को कोई परहेज नहीं है। ताजा मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर का जहां एक युवक चलती कार में रील बना रहा है।

विंडो सीट से बनाई रील
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि UP13CA7673 में सवार युवक विंडो सीट से बाहर झांकते हुए गाने पर रील बनाता नजर आ रहा है। इस दौरान वाहनों की काफी लंबी कतारें भी लगी हुईं हैं। कार के बोनट पर बड़े-बड़े अक्षरों में जय श्री राम लिखा हुआ है। इससे यह भी अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि कार मालिक किस विचारधारा से जुड़े हैं।
भारीभरकम जुर्माने के बाद भी नहीं थम रहे मामले
वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे मामलों में चालान भी करती है, इसके बावजूद इस तरह की हरकतों पर रोक नहीं लग पा रही है। हाल ही में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के मामल में ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक पर 90 हजार रुपये का जुर्माना किया था। इसके बाद भी युवाओं में रील का चस्का कम नहीं हो रहा है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close