ग्रेटर नोएडा दादरी में रजिस्ट्रार कार्यालय का किया जाएगा विभाजन, दो नए सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनाए जाएंगे
ग्रेटर नोएडा रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा और दादरी में दो नए सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनाए जाएंगे। इससे रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा । और साथ ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनाने से दोनों जगहों के मौजूदा कार्यालयों का भार भी कम हो जाएगा। वही जिला प्रशासन ने दादरी तहसील और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 स्थित दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कार्य विभाजन की रिपोर्ट तैयार कर ली है। वही सर्वे के बाद तैयार रिपोर्ट के साथ विभाजन का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा। हालांकि अभी जो बैनामा लेखक रजिस्ट्रार कार्यालय में वो इसका विरोध कर रहे हैं।
सवा दो लाख से अधिक फ्लैट अटकी रजिस्ट्री
दरअसल दादरी रजिस्ट्रार कार्यालय पुरानी तहसील परिसर में बना हुआ है। जहां लोगों की काफी भीड़ रहती है। वही तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या भी उठानी पड़ती है । दरअसल नए रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए जमीन देखी जा रही है। हालांकि अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया है। अधिवक्ता पुराने परिसर में ही रजिस्ट्रार कार्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल गौतमबुद्ध नगर में सवा दो लाख से अधिक फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री अटकी हुई है। और राज्य सरकार अमिताभ कांत कमेटी के माध्यम से बिल्डर और खरीदारों की समस्याओं को दूर करना चाहती है। इस मामले में बताया जा रहा है, कि लोकसभा चुनाव से पहले रजिस्ट्री शुरू करा दी जाएगी। लेकिन प्रशासन ने आने वाले समय में रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाते हुए, दो और रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की योजना बनाई है।
ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रोजाना होती है 150 रजिस्ट्री
आपको बता दें कि फिलहाल नोएडा में तीन और दादरी, ग्रेटर नोएडा और जेवर में एक-एक सब रजिस्ट्रार ऑफिस हैं। जहां पर रोजाना हजारों रजिस्ट्री होती हैं। वही दादरी और ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर दस्तावेज पंजीकरण का काफी भार है। हालांकि नियम के अनुसार एक सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर रोजाना औसतन 60 से 70 रजिस्ट्री होनी चाहिए। जबकि दादरी में रोजाना 200 से अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में करीब 150 रजिस्ट्री हर दिन होती है। और रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की ऑफिस में शाम तक भीड़ लगी रहती है। लोगों की परशानियों को देखते हुए ये फैसला लिया है। आपको बता दें दोनों रजिस्ट्रार कार्यालय पर रजिस्ट्रार कार्यालय का विभाजन कर विभाजन का प्रस्ताव तैयार किया गया