×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Noida Bike Taxi : नोएडा में बढ़ रहे अवैध बाइक टैक्सी पर शिकंजा कसेगा परिवहन विभाग

रजिस्ट्रेटश सिर्फ दो हजार का, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चल रही हैं 6 हजार बाइक टैक्सी, चार हजार अवैध रूप से चल रही हैं

नोएडा। दिल्ली में ऑनलाइन बाइक टैक्सी सेवा बंद होने के बाद अब नोएडा में अवैध बाइक टैक्सी की बाढ़ सी आ गई है। ऐसी बाइक टैक्सियों पर नोएडा परिवहन विभाग शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। परिवहन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अगले महीने अप्रैल से ऐसी टैक्सियों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है।

होगा चालान
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध बाइक टैक्सी के पहली बार पकड़े जाने पर उसका चालान किया जाएगा। अगर दूसरी बार भी अवैध रूप से वही बाइक टैक्सी सेवा करते मिली तो चालान की राशि दोगुनी हो जाएगी। बेहतर यही होगा कि बाइक टैक्सी संचालक उसे वैध करा लें।

सिर्फ दो हजार बाइक टैक्सी रजिस्टर्ड
नोएडा में कुछ साल पहले ही बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत हुई थी। परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में करीब दो हजार ही बाइक टैक्सी रजिस्टर्ड हैं। लेकिन इससे कहीं अधिक प्राइवेट नंबर की बाइक टैक्सी बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलाई जा रही है। एक रिपोर्ट से पता चला है की नोएडा, ग्रेटर नोएडा में लगभग 6 हजार से ज्यादा प्राइवेट बाइक टैक्सी बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही हैं।

परेशानी का कारण
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से चल रहीं बाइक टैक्सी से कोई हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, इसीलिए परिवहन विभाग ने ऐसी टैक्सियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

दिल्ली में सेवा बंद होने से चालक हुए बेरोजगार
दिल्ली में बाइक टैक्सी सेवा के बंद होने के बाद इसके संचालक और चालक बेरोजगार हो गए हैं। इस कारण वे नोएडा में अवैध तरीके से बाइक टैक्सी से अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। लेकिन उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले में अपनी बाइक टैक्सी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

नियमों का कर रहे उलंघन
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया की उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ अवैध ऑनलाइन टैक्सी कंपनी नियमों का उल्लंघन कर लोगों को अपने ऐप के जरिये टैक्सी सुविधा दे रही हैं। विभाग ने ऐसी टैक्सी कंपनी और टैक्सी चालकों के पकड़े जाने पर हजारों रुपये का जुर्माना और एक साल की कैद की सजा का प्राविधान किया है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close