राहतः जिलाधिकारी ने तीन मल्टी प्लेक्स को दिए करोड़ों रुपये के अनुदान
उत्तर प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजना के तहत सिनेमा उद्योग को संबल देने के लिए दी गई धनराशि
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के तीन मल्टी प्लेक्स को अनुदान दिया है। यह जानकारी जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द ने दी।
इन्हें मिला अनुदान
उन्होंने बताया कि जनपद के जिन तीन मल्टी प्लेक्स को अनुदान दिया गया है, उनमें लॉजिक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा, एमएसएक्स मल्टीप्लेक्स ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाजिक्स पीवीआर को 6 करोड़ 37 लाख 60 हजार 436 रुपये, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को 4 करोड़ 29 लाख 4 हजार 983 रुपये एवं एमएसएक्स को 33 लाख 55 हजार 327 रुपये का अनुदान दिया गया।
जिलाधिकारी को दिया धन्यवाद
इस अवसर पर उपस्थित मल्टीप्लस के प्रतिनिधियों ने बड़ी सरलता से किए गए इस कार्य के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस अनुदान सिनेमा उद्योग को बहुत बड़ा संबल प्राप्त होगा और मल्टीप्लेक्स खोलने को प्रोत्साहन मिलेगा।