×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

गर्मी से राहतः विद्यार्थियों को पीने के लिए मिले ठंडा, लगवा दिया वाटर कूलर

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा से प्रधानाचार्य ने वाटर कूलर लगवाने के लिए की थी अपील

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब ग्रीन ने अमीचंद इंटर कॉलेज, कासना में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं को भीषण गर्मी में पीने के लिए ठंडा, साफ पानी मिले, इसके लिए विद्यालय परिसर में वाटर कूलर लगवा दिया।

प्रधानाचार्य ने की थी अपील

रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय शर्मा ने यह जानकारी शनिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक द्विवेदी ने क्लब से बच्चों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय परिसर में वाटर कूलर लगवाने का आग्रह किया था। इस आग्रह को क्लब ने मान लिया। क्लब से सदस्यों से विचार-विमर्श करने के बाद सदस्यों ने इसकी सहर्ष स्वीकृति दे दी। इस पर वाटर कूलर का प्रबंध कर कॉलेज को उपलब्ध करा दिया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट गवर्नर केके शर्मा ने फीता काटकर वाटर कूलर को छात्र-छात्राओं के लिए कालेज को समर्पित कर दिया।

ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर विजय वशिष्ठ, केके शर्मा, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, एमपी सिंह, अतुल जैन, शैलेष वार्ष्णेय, सीए ऋषि अग्रवाल एडवोकेट, सुशील भाटी एडवोकेट, अरविंद भाटी, आशुतोष अग्रवाल, रणजीत सिंह व कॉलेज से महेश प्रताप सिंह, अनीता भाटी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close