धर्म गुरुओं ने प्रशासन को दिलाया भरोसा-वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में देंगे सहयोग
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रशासिनक, पुलिस और धर्म गुरुओं की हुई बैठक
नोएडा। पिछले दिनों शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई हिंसा और पत्थरबाजी के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है। जिले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए बराबर सभी समुदाय के धर्म गुरुओं के संपर्क में है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और जिले में शांति स्थापित करने में धर्म गुरुओं से सहयोग मांग है। धर्म गुरुओं ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वे इस कार्य में उनका हर प्रकार से सहयोग करेंगे। जिले में कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस सेक्टर 108 में सबी समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिला अधिकारी सुहास एलवाई सहित कई प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
धर्म गुरुओं ने प्रशासन और पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनका हमेशा सहयोग रहेगा। पुलिस जल्दी ही सभी धर्म गुरुओं के सहयोग से अलग अलग गांव और सेक्टर में सहयोग कार्यक्रम शुरू करेगी।