×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

धार्मिक कार्यक्रमः दादूपुर गांव में निकाली गई कलश यात्रा, स्थापित की गई

श्रीमद भागवत कथा बुधवार से शुरू, 28 जून तक चलेगा, समापन अवसर पर आयोजित होगा भंडारा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आज बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हो गई। इस कथा का समापन 28 जून को होगा। समापन अवसर पर भंडारे के आयोजन के साथ ही प्रसाद वितरण भी होगा। कार्यक्रम में समूचे गांव के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन माता गुर्जरी  माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया है।

निकाली गई कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा एक सप्ताह तक चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत के पहले कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा पूरे दादूपुर गांव में घूमी। कलश यात्रा में गांव की काफी महिलाएं शामिल थीं। गांव में जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत हुआ। लोगों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

स्थापित की गई कलश

साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी एवं माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर एवं सभी ग्रामवासियों, महिलाओं की टोली के साथ पूरे गांव में घूमने के बाद सिद्ध बाबा मंदिर के प्रांगण पर कलश स्थापित की गई। माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि आज बुधवार से श्रीमद् भागवत की कथा की शुरुआत हो गई। अब से 27 जून की दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक श्रीमद भागवत कथा के साथ नियमित प्रवचन भी होंगे। इसकी शुरुआत आज से हो गई। उन्होंने बताया कि 28 जून को को पूर्वाह्न 10.30 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। इसमें प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

ये लोग भी थे मौजूद

सुनील नागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कलश यात्रा सहित श्रीमद् भागवत कथा व अन्य कार्यक्रमों में राजकुमार नागर,  सुरेश नागर, राज नागर, मोहन नागर, दुर्गा नागर, बाला नागर, विमला नागर, सुनीता, रेनू, सुमन नागर, कुसुम, प्रीति नागर, मंजू नागर, सुनीता नागर, मितल नागर, अंजू नागर, पिंकी नागर, कौशल, आरती, कविता नागर, सुशीला नागर सहित आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close